अभिनेता प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू स्टारर 'सालार:पार्ट 1 सीजफायर' रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है। सोशल मीडिाय यूजर्स फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट को काफी पसंद किया जा रहा है और इस बीच सोशल मीडिया पर इसके दूसरे पार्ट 'सालार: पार्ट 2- शौर्यांगा पर्वम' (Salaar Part 2 Shouryaanga Parvam)के कंफर्मेशन का भी सबूत आ गया है। यानी सालार पार्ट 1 के पोस्ट क्रेडिट से सालार 2 की पहली झलक सामने आई है।
सोशल मीडिया पर 'सालार:पार्ट 1- सीजफायर' के कई फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। सालार सिर्फ एक पार्ट नहीं बल्कि दो पार्ट्स में रिलीज होगी। फिल्म का पहला पार्ट आज रिलीज हुआ है और इसके पोस्ट क्रेडिट सीन्स दूसरे पार्ट का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पृथ्वीराज सुकुमारन, प्रभास को देखकर करते हैं- सालार। इसके बाद स्क्रीन पर 'सालार: पार्ट 2- शौर्यांगा पर्वम' (Salaar Part 2 Shouryaanga Parvam) लिखा आता है। इसे देख ऐसा लग रहा है कि दूसरे पार्ट में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की टक्कर देखने को मिल सकती है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
सालार - आमने सामने होंगे प्रभास और पृथ्वीराज!

- 22 Dec 2023