Highlights

इंदौर

स्वच्छता में सातवीं बार इंदौर को अव्वल बनाने का संकल्प

  • 14 Oct 2022

इंदौर। श्री भैरव भवानी नवयुवक मंडल द्वारा भोई मोहल्ला, इमली बाजार क्षेत्र में आयोजित नवरात्रि महोत्सव में नौ दिनों तक गरबा खेलकर मातृशक्ति की आराधना करने वाली बालिकाओँ को मंडल की ओर से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जितेन्द्र गौड़, अमित एवं शरद गौड़, प्रदीप यादव, सचिन गौड़, संजय यादव, कमल गौड़, मुकेश यादव, आनंद गौड़, कौशल कुमार सहित क्षेत्र के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान मातृशक्ति की वंदना स्वरूप विशेष नाटिका का मंचन भी बालिकाओं ने किया। समूचे क्षेत्र को विद्युत एवं पुष्प सज्जा के साथ ही रंगोली से सजाया गया था। क्षेत्र के रहवासियों ने भी अपनी ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया। संचालन जितेन्द्र गौड़ ने किया और आभार माना अमित गौड़ ने। कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने शहर को सातवीं बार स्वच्छता में अग्रणी बनाने और दीपावली पर धमाकेदार पटाखे नहीं छोडऩे का संकल्प लिया।