Highlights

इंदौर

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए शतिर चोर, फैक्ट्री में दीवार तोड़कर की थी चोरी

  • 23 Aug 2022

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में चोरों ने एक फैक्ट्री को निशाना बनाकर लाखों का माल चुरा लिया। पुलिस ने चोर सहित खरीदार और सामान ले जाने वाले रिक्शा चालक को पकड़ा है। जबकि चोर का मुख्य साथी अभी भी फरार चल रहा है। चोरी के बाद मिले रिक्शा के फुटेज से पुलिस आरोपियों तक पहुंची थी।
पुलिस के मुताबिक सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर में आलोक सिंघी की मशीनरी की फैक्ट्री है। यहां पिछले दिनों चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने पर जांच शुरू की। सीसीटीवी में ऑटो रिक्शा का नंबर पता लगने पर पुलिस ने उसके मालिक वीरेंद्र को ढूंढ़ निकाला। पुलिस ने जैसे ही वीरेंद्र से पूछताछ शुरू की उसने पुलिस को काफी गुमराह किया। सख्ती करने पर वीरेंद्र ने एक और आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सोनू फतेहसिंह निवासी कालिंदी गोल्ड सिटी की जानकारी दी। पुलिस ने सुरेन्द्र को हिरासत में लिया। इसके बाद उसने अपने साथी आजम और महेन्द्र कबाड़ी का नाम पुलिस को बताया। वीरेंद्र और आजम ने महेन्द्र को चोरी का पूरा माल बेच दिया था। वारदात में अभी आजम पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। सुरेन्द्र ने बताया कि आरोपी यहां दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे। चोरी के दिन उसके साथ आजम था। वह चोरी करने के लिये वीरेन्द्र को अपने साथ ले जाते थे। वारदात के माल में से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी उसकी रहती थी। पुलिस के फरार आरोपी आजम के पकड़ाने के बाद और चोरी का खुलासा होगा। आरोपियों से डीवीआर और मशीनरी टूल जब्त किये गए है। चुराए गए नकदी रुपए आरोपियों ने आपस में बांट लिये थे।