Highlights

इंदौर

सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क?

  • 24 Aug 2022

होलकर प्रतिमा से बिचौली हप्सी तक सड़क बदहाल अवस्था में
हर साल बारिश में यही हालात लेकिन किसी का ध्यान नहीं
इंदौर। कनाडिय़ा रोड़ पर होल्कर प्रतिमा से बिचौली हप्सी राधाकिशन मालवीय मार्ग स्कीम 140 और कई अन्य पॉश कॉलोनियों को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पर कई जगह से उखड़ी सड़क पर गड्डों की भरमार है। अंधेरा होने के बाद इस मार्ग पर जरा संभलकर चलिए अंधेरे में जानलेवा खतरनाक गड्ढों के कारण कहीं दुर्घटना न हो जाए। यही नहीं पर्याप्त रौशनी नहीं होने से अंधेरे के कारण भी लगातार यहां हादसें बढ़ रहें है। फिर भी निगम ध्यान नहीं दें रहा है। दरअसल बारिश में इस रोड़ के करीब 150 से 200 मीटर हिस्से में इतनी हालत खराब है कि गड्डों के कारण कई जगह से सड़क उखड़ चुंकी है। दिन में तो लोग खतरनाक गड्ढें देखकर रास्ता बदल लेतें है। लेकिन रात में पर्याप्त लाइटिंग नहीं होने से अंधेरे के कारण यहां लोग आए दिन छोटी - मोटी दुर्घटना और हादसों का शिकार हो रहें है। उसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दें रहें है।
आसपास के व्यापारी और क्षेत्र के रहवासियों का कहना है लंबे समय से बायपास सहित कई कॉलोनियों से जुडऩे के बावजूद इस मुख्य सड़क की लंबे समय से हालात खराब है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं दें रहा है। गड्डों और ऊबड़ - खाबड़ सड़क के कारण दिनभर धूल अलग उड़ती है। जिससे लोग परेशान हो रहें है। सड़क बनाने की बजाय गड्ढें भरने के लिए पहले भी कई बार यहां चुरी डालकर निगम ने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली जिसके कारण अब बारिश में जगह - जगह पानी भराने और कीचड़ के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।