Highlights

इंदौर

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, साथी घायल

  • 11 Jan 2023

इंदौर। काम पर जा रहे युवक की मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, उसका साथी घायल हो गया। लसूडिय़ा थाना पुलिस के अनुसार, दर्शन और प्रदीप दोनों काम पर जाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान ओमेक्स सिटी के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें प्रदीप (18) निवासी खजराना की मौत हो गई और साथी दर्शन घायल हो गया। परिजन के अनुसार, दो बाइक से चार लोग एपीजे अब्दूल कलाम कालेज में फ्लोरिंग का काम करने जा रहे थे। तभी स्कूल बस ने पीछे से टक्कर मार दी। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकालकर वाहन चालक का पता कर रही है।
घायल युवक ने तोड़ा दम
बाणगंगा थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर की रात ट्रक से एक युवक का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया था। वहीं जांच के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है जंहा 22 दिसंबर की रात एमआर 10 टोल टैक्स के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें अनिकेत नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी अगले दिन इलाज के दौरान मौत  हो गई थी पूरे मामले में बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्र्टमाटम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा था वहीं जांच के बाद पुलिस ने ट्रक चालक की लापरवाही पाई गई इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कार की टक्कर से घायल
केसरबाग रोड पर कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर जीवनलाल बंसल को टक्कर मार दी। राजेंद्र नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसी तरह सुपर कारिडोर चौराहे के पास मिनी ट्रक के चालक ने कुणाल के आटो रिक्शा में टक्कर मार दी। कुणाल घायल हुआ है। गांधी नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।