Highlights

इंदौर

सब इंस्पेक्टर की रिवाल्वर छिनी

  • 31 Oct 2022

इंदौर। सांवेर में रविवार को भजन संध्या के दौरान एक सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सूत्रों के दौरान भजन संध्या के दौरान युवकों का सब इंस्पेक्टर डमरूलाल खन्ना के साथ विवाद हो गया था। विवाद के दौरान बाइक सवार युवकों ने सब इंस्पेक्टर की रिवाल्वर छीन ली थी। बाद में हालांकि युवक रिवाल्वर फेंककर भाग गए थे। इस पूरे मामले को पुलिस दबाने की कोशिश में लगी है।

कुत्ते को चाकू मारे, मौत  
इंदौर। रविवार की रात बाणगंगा इलाके के दो बदमाशों ने कुत्ते को चाकू मारकर घायल कर दिया। इससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। आरोपियों के नाम मोहित और विशाल बताए जा रहे हैं। दोनों ने इलाके के वाल्मिकि उद्यान के पास कुत्ते को चाकू मारे। पुलिस ने पीपल फॉर एनिमल की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है।