Highlights

इंदौर

समझाइश देने गया तो कर दिया हमला

  • 04 Mar 2023

इंदौर। एमजी रोड क्षेत्र में एक युवक को विवाद में समझाइश देना भारी पड़ गया। अभिषेक कल्याण निवासी उषा फाटक की शिकायत पर पुलिस ने राहुल डागर व किशोर गोसर दोनों निवासी नार्थ कमाठीपुरा के खिलाफ मामली धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आदिनाथ चाय दुकान के सामने आरोपियों की किसी से बहस चल रही थी। अभिषेक बहस रोकने चला गया। इसी बात पर आरोपी युवक पर धारदार हथियार से हमला कर भाग निकले।

शराब के लिए लोडिंग चालक को पीटा
इंदौर। कार सवार बदमाशों ने एक लोडिंग चालक के साथ अड़ीबाजी करते हुए उसे जमकर पीटा है। उससे शराब के पैसे भी मांग रहे थे। प्रकाश तिवारी निवासी रैकवार कालोनी भागीरथपुरा की शिकायत पर आरोपी विकास सोनकर और उसके साथी पारस व संदीप के खिलाफ मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पिपलियाहाना ब्रिज के ऊपर आरोपी अल्टो कार से आए और फरियादी प्रकाश तिवारी की लोडिंग गाड़ी के सामने अपनी कार खड़ी कर दी। उन्होंने यह कह कर धमकाया कि प्रकाश सही तरीके से गाड़ी नहीं चला रहा । इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। बदमाश ने शराब पीने के लिए पैसों की भी मांग की थी।

युवती को दो लड़कियों ने पीटा
इंदौर। विजय नगर इलाके में एक दफ्तर में युवती पर दो लड़कियों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। बताया जा रहा है दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था । विजय नगर थाने में रुचिका निवासी अन्नपूर्णा की शिकायत पर आरोपी निकिता और परिधि के खिलाफ ऑफिस में घुसकर मारपीट करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। रुचिका ऑफिस में थी उसी समय दोनों लड़कियां वहां पहुंचे। उन्होंने पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट की।

चचेरे भाई ने की मारपीट
इंदौर। तेजाजी नगर में एक व्यक्ति को उसके चचेरे भाई ने पीट दिया। वे घर के बाहर बैठे हुए थे, इसी दौरान आरोपी आया और पीट दिया। रमेश पिता रामप्रसाद भूरिया (55) निवासी तेजाजी चौक की शिकायत पर उनके चचेरे भाई गोङ्क्षवद सोलंकी निवासी रमाबाई नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कल वह अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान आरोपी आया और बिना किसी बात के गाली-गलौज करने लगा। उसने विरोध किया तो आरोपी ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां आ गए। इस पर आरोपी धमकाता हुआ वहां से भाग गया।