Highlights

मनोरंजन

सलमान के सामने स्कूल फ्रेंड से मंदिर में की थी इस एक्ट्रेस ने शादी, अब पति को लेकर किया ये खुलासा

  • 28 Feb 2020

बॉलीवुड तड़का टीम. सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ धमाकेदार शुरुआत करने वाली भाग्यश्री ने एक इवेंट के दौरान बड़ा खुलासा किया है। भाग्यश्री ने कहा कि वह अपने पति हिमालय दासानी से डेढ़ साल तक अलग रह चुकी हैं। वो समय उनके लिए आज भी डरावना है। साल 1990 में भाग्यश्री ने अपने परिवार के विरोध के बाद भी दोस्त हिमालय से शादी कर ली थी। 
हाल ही में भाग्यश्री का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने पति हिमालय से डेढ़ साल तक अलग रहने के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। भाग्यश्री का कहना है कि हिमालय उनका पहला प्यार है। जब वह डेढ़ साल के लिए उनसे अलग हुई थी, तो वह सोच रही थी कि मैंने उसे अपने जीवन में नहीं लिया है और मैंने किसी ओर से शादी कर ली है? तब मुझे अहसास हुआ और हम फिर साथ आ गए। 
भाग्यश्री ने कहा कि आज भी जब वह उस वक्त को याद करती हैं तो वह उन्हें डरावना लगता है। भाग्यश्री हिमालय से तब मिली थी, जब वह स्कूल में थी। भाग्यश्री के माता-पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, परंतु भाग्यश्री ने सलमान, सूरज और अपने कुछ दोस्तों की मौजूदगी में हिमालय से मंदिर में शादी कर ली थी।