इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश बेटे पर पिछले दिनों हुए हमले का बदला लेने की नीयत से हथियार लेकर घूम रहा था। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश हत्या करने की नीयत से हथियार लेकर घूम रहा है। इस पर टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर महेश सिकरवार निवासी परदेशीपुरा को पकड़ा जिसके कब्जे से एक 315 बोर देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपी महेश सिकरवार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके लड़के प्रिंस उर्फ अभय पर परदेशीपुरा थाना के लिस्टेड गुंडे विक्रान्ता जिवाल द्वारा गाल पर ब्लेड से हमला कर घटना कौ अंजाम दिया गया था। जिस पर हीरानगर पर आरोपी विक्रान्ता के खिलाफ धारा 326 की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। उक्त घटना के बाद आरोपी द्वारा स्वंय के लड़के पर हुए हमले का बदला लेने के लिए आरोपी महेश सिकरवार हथियार लेकर विक्रान्ता जिनवाल पर हमला करने की नीयत से घूम रहगा था। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आम्र्स एक्ट की धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इंदौर
हत्या करने जा रहा था, कट्टे सहित पकड़ाया
- 21 Oct 2022