इंदौर। हथियार माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही क्राइम ब्रांच ने बुरहानपुर के कुख्यात सिकलीगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से सात पिस्टल और 588 बैरल बरामद की है। आरोपित कट्टे, पिस्टल बनाने के लिए बैरल भमौरी के लेथ संचालकों से बनवाता था। पुलिस ने दो लेथ मशीन संचालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने 3 साल में 15 हजार के ज्यादा बैरल बनाना कबूला है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगनकर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित का नाम अकालसिंह पुत्र सेवासिंह खींची वनिवासी पांगरी खकनार जिला बुरहानपुर है। पुलिस को आरोपित के संबंध में लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि वह शहर के अपराधियों को पिस्टल, कट्टे सप्लाई कर रहा है। रविवार को टीम ने तकनीकी जानकारी के आधार पर घेराबंदी की और सात पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कट्टे बनाने के लिए तैयार 588 बैरल मिली तो पुलिसवाले चौंक गए। पूछताछ में बताया कि बैरल उसने भमौरी क्षेत्र में लेथ मशीन चलाने वाले प्रेमचंद और कृष्णा से बनवाई है। सोमवार रात पुलिस ने प्रेम और कृष्णा को हथियार माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
धार-बुहरानपुर के सिकलीगरों से कारोबारियों के संपर्क की जांच
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक आरोपित अकालसिंह ने बताया कि लेथ मशीन संचालक सालों से सिकलीगरों के लिए बैरल बना कर सप्लाई कर रहे है। पुलिस को भी जानकारी मिली कि आरोपित खंडवा, धार, बुरहानपुर, बड़वानी के सिकलिगरों के संपर्क में है और बैरल की सप्लाई करते है। प्रारंभिक पूछताछ में तीन साल में 15 हजार के ज्यादा बैरल बनाने की बात कबूल कर ली है। पुलिस आरोपितों के बैंक खातों और नंबरों की जांच कर रही है।
इंदौर
हथियारों की खेप सहित पकड़ाया माफिया, बैरल बनाने वाले कारोबारियों को भी पकड़ा
- 10 May 2022