इंदौर। क्राइम ब्रांच ने द्वारकापुरी के फरार आरोपी राहुल पिता राजेश सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया। राजेश जेल सेंट्रल जेल जाते समय डीआरपी दरगाह चौराहे के पास हथकड़ी छुड़ाकर भाग गया था। वह ई-रिक्शा से कूदकर फरार हुआ था।
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, थाना द्वारकापुरी के अपराध धारा 392, 356, 379 के प्रकरण में जेल वारंटी आरोपी के द्वारा सेंट्रल जेल जाते समय डी.आर.पी. दरगाह चौराहे के पास हथकड़ी से हाथ खिसकाते हुए ई-रिक्शा से कूदकर फरार हुआ था, जिसके विरुद्ध थाना एमजी रोड पर अपराध धारा 224 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, वो शहर में घूम रहा है। जिस पर मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना एमजी रोड के द्वारा कार्यवाही में आरोपी - राहुल पिता राजेश सिकरवार निवासी 436, इंद्रा नगर मल्हारगंज इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा।आरोपी के द्वारा पूछताछ में पुलिस अभिरक्षा से फरार होना एवं छुपकर फरारी काटना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना एमजी रोड के द्वारा की जा रही है।
इंदौर
हथकड़ी छुड़ाकर भागा बदमाश पकड़ाया
- 14 Sep 2022