Highlights

इंदौर

हर घर तिरंगा अभियान में भी इंदौर रहेगा देश में अव्वल

  • 08 Aug 2022

बैठक में कई संगठनों व संस्थाओं ने अव्वल बनाने का लिया संकल्प
इंदौर। हर घर तिरंगा अभियान का इंदौर जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जायेगा। इस अभियान के तहत भी इंदौर को देश में अव्वल बनाया जायेगा। इसके लिये शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य आदि संस्थाओं और संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दशार्ते हुए हर घर में तिरंगा लहराने और इंदौर को अव्वल बनाने का संकल्प लिया। यह संकल्प उन्होंने आज यहाँ तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में रविन्द्र नाट्य गृह में सम्पन्न बैठक में लिया।
बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री गौरव रणदीवे, अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, एमवायएच के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या, श्री ओम सोनी, एनएसएस के श्री सचिन शर्मा, एसजीएसटीआईएस के निदेशक श्री राकेश सक्सेना सहित इंदौर में स्थित विभिन्न शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विद्यालयों के प्रतिनिधि, खेल संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाया जाये। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे इस अभियान के तहत अपने-अपने घरों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज जरूर फहराएं।