हर जोन की समीक्षा के लिए 22 से शुरु हो सकता है अभियान
इंदौर। नगर निगम के जोनल ऑफिस पर कामकाज कैसे होता है। लोगों को क्या-क्या समस्या होती है, यह जानने और काम समझने के लिए महापौर जल्द ही जोनवाइज समीक्षा और जनता की सुनवाई करेंगे। इस दौरान जोन अंतर्गत आने वाले वार्ड के पार्षद और निगम अफसर भी मौजूद रहेंगे। नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव निगम अफसरों से परिचय करने के साथ कामकाज को समझ रहे हैं ।
पिछले दिनों उन्होंने जहां निगम के 19 जोनल अफसरों को मुख्यालय में तलब कर बैठक ली थी, वहीं अब जोनवाइज कार्यों की समीक्षा करने जा रहे हैं। संभवत: यह समीक्षा अगले हफ्ते 22 अगस्त से शुरू हो सकती है। इस दौरान जोन अंतर्गत आने वाले वार्ड के पार्षद, निगम के अपर आयुक्त और जोनल अफसर मौजूद रहेंगे। समीक्षा के दौरान जोन से संबंधित कामकाज को समझने के साथ अपने काम के लिए आने वाले लोगों से चर्चा महापौर करेंगे। साथ ही उनकी समस्या और जोनल अफसर, उपयंत्री, सहायक यंत्री और कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में बात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जब भार्गव ने जोनल अफसरों की बैठक ली थी, तब उन्होंने सभी को चेता दिया था कि किसी भी दिन जोनवाइज समीक्षा शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयार रहें। अगर कोई गड़बड़ी और जनता के कामों में देरी होना सामने आया तो सख्त कार्रवाई होगी।
समीक्षा को लेकर तैयारियों में जुटे अफसर
इसके अलावा उन्होंने समस्त जोनल अफसरों को अपने-अपने जोन क्षेत्र के वार्डों से संबंधित पार्षदों के साथ समन्वय कर क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को संज्ञान में लेकर समय सीमा में निराकरण करने का भी कहा है ताकि पार्षदों और अफसरों में कम्युनिकेशन गेप न रहे। हालांकि जोनवाइज समीक्षा करने के चलते जोन पर सारी व्यवस्था करने में अफसर जुट गए हैं।
इंदौर
हर जोन पर जाकर कामकाज समझेंगे और लोगों से चर्चा करेंगे महापौर
- 20 Aug 2022