सिवनी. बीते 24 दिनों से चल रहे ऑपरेशन को आखिरकार रविवार को कामयाबी मिल गई. देश में पहली बार किसी टाइगर का हेलीकॉप्टर से इंटर स्टेट ट्रांस्लोकेशन पूरा हुआ. एमपी के पेंच टाइगर रिजर्व की 3 साल की बाघिन (PN-224) को राजस्थान के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा. ये पूरी कवायद राजस्थान में बाघों को जीन पूल सुधारने की कवायद है.
दरअसल, राजस्थान में लगभग सभी बाघ एक ही जीन पूल के हैं, इसीलिए पेंच टाइगर रिजर्व से अलग जीन पूल की बाघिन को राजस्थान ले जाया गया ताकि बाघों की आने वाले नस्लें स्वस्थ हों.
पेंच टाइगर रिजर्व के प्रबंधन ने सबसे पहले राजस्थान भेजने के लिए बाघिन PN-224 की पहचान की. उसके बाद जंगल में 50 कैमरे लगाकर बाघिन को ट्रैक किया. इसके लिए राजस्थान से एक टीम भी सिवनी आई.
बाघिन को ट्रैक करने के बाद हाथी दल के साथ बाघिन को ट्रेंक्युलाइज करके रेडियो कॉलर लगाने की कवायद शुरू हुई. 5 दिसंबर को बाघिन को ट्रेंक्युलाइज करके रेडियो कॉलर पहनाया गया और जंगल में छोड़ दिया गया ताकि कुछ दिन मॉनिटरिंग करके राजस्थान भेजा जा सके. लेकिन बाघिन ने अगले दिन ही रेडियो कॉलर निकाल दिया.
इसके बाद कुछ दिन इंतजार करने के बाद बीते दिनों फिर कवायद शुरू हुई और आज बाघिन को ट्रेस करके ट्रैंक्युलाइज किया गया और फिर वायुसेना के M-17 हेलीकॉप्टर से राजस्थान ले जाया गया.
साभार आज तक
राज्य
बाघों के संरक्षण में नया अध्याय: MP की बाघिन अब राजस्थान के जंगल में दहाड़ेगी
- 22 Dec 2025



